सिंगरौली~: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर विंध्य नगर रोड स्थित सिंघावली होटल में चार्टेड अकाउंट सीए नागेंद्र मिश्रा के ऑफिस का उद्घाटन शिवधाम मंदिर बैढ़न महाप्रबंधक , ज्योतिष आचार्य डाक्टर एन.पी मिश्र द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराया गया इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल एवम विशिष्ठ अतिथि सिंगरौली विधायक राम निवास शाह उपस्थित रहे । वही मुख्य अतिथि एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मंत्रो उच्चारण के साथ फीता काटकर सीए कार्यालय का उद्घाटन किया गया बता दे कि विद्युत विभाग पूर्व बिजलेंस अधिकारी रीवा संभाग एवम राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के बेटे सीए नागेंद्र मिश्रा है वही सभी लोगो ने उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए इस मौके पर अपर कलेक्टर अरविंद झा , पूर्व एसडीएम आरपी त्रिपाठी , एनसीएल निगाही फोरमैन समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा , समाजसेवी जेपी मिश्रा , एचएमएस अमलोरी महामंत्री एमपी अग्निहोत्री , भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक सुरेश गिरी , सहकारिता उपायुक्त पीके मिश्रा , एडवोकेट राम ललित कुशवाहा , सीए स्वागत अग्रवाल , अभिमन्यु मिश्रा , सौरभ सिंह , एमपीईबी सेवानिवृत बाबू महेश मिश्रा , डाक्टर सुशील सिंह चंदेल , साधना मिश्रा , समाजसेवी सुषमा वर्मा , प्रिया बस मालिक आनंद तिवारी , बीएन शर्मा सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।
Posted inMadhya Pradesh