सिंगरौली~: बगदरा पुलिस क्षेत्र के कोल्डिहा में बीती रात अचानक मौसम ने करवट बदला और तेज चमक गरज के साथ कोल्डिहा गांव में आकाशीय बिजली के गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति एवं उसकी बकरी की मौत हो गई। वही महिला पार्वती सिंह गोड़ उम्र 42 गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में हुआ। घटना उस वक्त हुआ जब बीती रात 12 बजे जगजीवन सिंह अपने पत्नी के साथ बकरियों को घर के अन्दर रस्सी से बांधने ले जा रहा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के बहेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत कोल्डिहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसके चपेट में आने से जगजीवन सिंह उम्र 45 वर्ष एवं उसकी बकरी की मौत हो गई। वही जगजीवन की पत्नी पार्वती सिंह गोड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देते हुये घायल पार्वती सिंह गोड़ को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी ले जाया गया।
Posted inMadhya Pradesh