सिंगरौली~: कोतवाली बैढ़न के नजदीकी बलियरी निवासी एक ससुर ने अपनी बहू की डंडे से जमकर मारपीट करते हुये घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है। वही घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बलियरी निवासी सीता केवट पति विनोद केवट उम्र 35 वर्ष के साथ उसी के ससुर रूपनारायण केवट मामूली घरेलू बातों को लेकर शराब के नशे में धूत्त होकर बीते दिनों डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
Posted inMadhya Pradesh