हर्ष व उल्लास भरे माहौल में मनाया गया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव
सिंगरौली~: आज जयंत परियोजना अन्तर्गत कल्याण मंडप के पास भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनके भव्य मंदिर का भूमि पूजन हुआ उसके उपरांत आयोजित सम्मेलन में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद सिंगरौली के तत्वाधान में सभा संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि बाल ब्यास श्री मद भागवत ज्ञान कथा के मर्मज्ञ बृंदावन धाम से पधारे मानस तिवारी जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड सहायक संचालक कृषि ज्योति स्वरूप दुबे ले किया। प्रमुख अतिथियों के रूप में रूपेश चन्द्र पाण्डेय संरक्षक अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद तथा देवेश पाण्डेय अध्यक्ष नगर पालिक निगम सिंगरौली, वरिष्ठ इंटक नेता सुरेश दुबे, मां ज्वाला मुखी मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित श्लोकी मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिनोद चौबे के साथ कई अन्य अथिति उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भगवान परशुराम जी के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शो पर चलने तथा समाज के अंदर ब्राम्हण समाज के भूमिका, दशा दिशा पर चर्चा करते हुए समाज को सभी का कल्याण करने, ज्ञान शिक्षा प्रदान करने वाला अग्रणी संवाहक बताया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुये रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ब्राम्हण कभी भी जातिवादी नही रहा। ब्राम्हण सभी को साथ में लेकर चलने वाला एक अगुआ के रूप में रहा है तथा कहा कि समाज के अंदर सभी ब्राम्हण परिवारों को अपने अपने बच्चो को नैतिक शिक्षा के साथ साथ अध्यात्म धर्म तथा भगवान परशुराम जी के सम्पूर्ण जीवन को आगे आकर आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया ।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल पूर्व महापौर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती रेनू शाह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राघवेंद्र श्रीवास्तव मुंखु पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, जिला कांग्रेस के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान, प्रवीण तिवारी, हीरामणि शुक्ला, राकेश दिवेदी, विवेक पाण्डेय विनय पांडेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन परिषद के कर्मठ जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला, प्रदेश सचिव जितेंद्र दिवेदी, राजेश दुबे, आनंद पांडेय, अनंत चतुर्वेदी, विनय पांडेय के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में बिमल म्यूजिकल ग्रुप के संचालक तथा आकाशवाणी कलाकार गायक अशोक पांडेय बिमल की टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का आभार भाजपा नेता प्रवीण तिवारी ने किया। इस दौरान हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।