संयुक्त संचालक अजा अनुसंधान एवं विकास संस्थान ने शिक्षाधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यों की ली समीक्षा बैठक
सिंगरौली~: जिन छात्रों के आधार कार्ड में त्रुटियां हुई हैं। उसके सुधार के लिए संकुल विभाग शिविर आयोजित किये जाएंगे। साथ ही जिन छात्रों के जाति प्रमाण पत्र नही बने हैं। उनके फॉम भराकर एसडीएम कार्यालय में जमा करें। उक्त निर्देश जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल के संयुक्त संचालक अवनीश चतुर्वेदी ने आज दिन गुरूवार को संकुल प्राचार्यों, छात्रावास अधीक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेते दिया है।सहायक संचालक ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा की एमपी टास्क पोर्टल पर एससी-एसटी के प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक की प्रोफाइल क्रिएट एवं अप्रुवल-स्वीकृत की कार्यवाही 15 मई तक पूर्ण करें। जिन विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र नही बने है, उनके फॅार्म भरवाकर एसडीएम कार्यालय एवं जिन विद्यार्थियों के जन्म तिथि में अंतर है उनकी सूची बनाकर संकुल में जमा करें। जिसके आधार पर आधार कार्ड सुधरवाने के लिए संकुलवार शिविर लगाई जा सके।जिन विद्यार्थियों की एनपीसीआई एक्टिव नही है उनकी एनपीसीआई बैंक में संपर्क कर ऐक्टिव करायें। साथ ही जिन विद्यार्थियों की प्रोफाइल क्रिएट हो गई है उनकी अप्रूवड एवं स्वीकृत की कार्यवाही 3 दिवस के अंदर पूर्ण करें । वहीं सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग से जुड़े क ई निर्देश संकुल प्राचार्यो को दिया। उन्होंने कहा है कि 1 जून से प्रारंभ हो रही स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सभी संकुल प्राचार्य करेंगे। लंबे समय से अनुपस्थित एवं निलंबित शिक्षकों की जानकारी भेंजे। अतिशेष शिक्षकों के युक्ति युक्तिकरण की कार्यवाही की जानी है एवं एमपी एजुकेशन पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा 15 मई तक अपडेट करें। नि: शुल्क पाठ्यपुस्तकें विकास खण्ड से प्राप्त कर विमर्स पोर्टल पर दर्ज करें।
वही इसके पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के दफ्तर में बैठक आयोजित की गई। जहां संयुक्त संचालक ने कई आवश्यक निर्देश दिये। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से प्राचार्य शा. महाविद्यालय बैढऩ, संजय खेडकर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, सहायक संचालक कविता त्रिपाठी, राजधर साकेत सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, हरिश्चन्द्र सिंह एपीसी, आरडी साकेत बीईओ बैढऩ, अशोक शुक्ला योजना अधिकारी, केके द्विवेदी, राजेन्द्र पाण्डेय शिक्षक, सर्वेश द्विवेदी, एमएल वर्मा लिपिक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राम लखन सिंह जिला नोडल छात्रवृत्ति, राजेन्द्र धर द्विवेदी, सहायक कॉर्डिनेटर आईटी सेल मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh