दुर्घटना में घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार
सिंगरौली~: मोरवा थाना क्षेत्र के काटा मोड़ पर स्कार्पियो वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल चालक को पीछे से टक्कर मारते हुये बेकाबू स्कार्पियो वाहन पलट गई। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों में एक 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति जिला चिकित्सालय बैढऩ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दोनो वाहनों के दो लोग घायल हैं।जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात करीब 8 बजे मोरवा थाना के काटा मोड़ पर बेकाबू स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडसी 8557 के चालक ने मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमजे 2808 में सवार राजेन्द्र प्रसाद कोल उम्र 40 वर्ष निवासी सुदा थाना चितरंगी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।इस दौरान स्कार्पियों वाहन भी पलट गई। मोटरसाइकिल में सवार राजेन्द्र सहित अन्य सवारी तथा स्कार्पियो वाहन के चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ में भर्ती कराया गया। जहां राजेन्द्र की मौत हो गई। वही दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने रिफर कर दिया है।
Posted inMadhya Pradesh