शक्तिनगर / सोनभद्र:~: सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 में प्रांजल दुबे एवं कक्षा दसवीं में हरि ओम चंद ने मारी बाजीl
डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में सीबीएसई की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में साइंस स्ट्रीम में प्रांजल दुबे 93.4, शाश्वत प्रकाश शुक्ला 92, प्रत्यूष द्विवेदी 92, आरूषि यादव 91.2 , संजना 90.4%, कॉमर्स स्ट्रीम में सुहानी कुमारी 91.6, रिया मित्तल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां विद्यालय को गौरव प्रदान किया वहीं शत प्रतिशत बच्चे परीक्षा में पास हुए l
फाइन आर्ट( पेंटिंग) में जहां सूफी प्रवीण एवं रिया मित्तल ने 99% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया वही अंग्रेजी में प्रत्यूष द्विवेदी तथा केमिस्ट्री में प्रांजल दुबे ने 98% अंक प्राप्त किया तथा आईटी में शाश्वत प्रकाश शुक्ला 97 प्रतिशत, प्रांजल दुबे फिजिकल में 96% एवं आरुषि यादव फिजिक्स में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कीl वही 10 बच्चों ने अंग्रेजी में 90% से ऊपर अंक लाकर विषय को गौरवान्वित कियाl
विद्यालय जहां साइंस में 80.55 QPI की बढ़त बनाकर आउटस्टैंडिंग रहा वहीं कॉमर्स में भी 74.5 QPI प्राप्त कर वेरी गुड कैटेगरी में अपना स्थान अर्जित कियाl
साथ ही साथ कक्षा दसवीं की सीबीएसई परीक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत रहाl हरिओमचंद 93.4 प्रतिशत, आदित्य कुमार 92.6%, सौरभ भगत 92.4%, अमन कुमार सिंह 92.2प्रतिशत, आशुतोष गुप्ता 91.2प्रतिशत, प्रशांत विश्वकर्मा 90.8, शिवेंन 90.8% एवं रूद्र सिंह ने 90% अंक प्राप्त कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं कक्षा दसवीं में परीक्षा परिणाम में विद्यालय ने 68.71 QPI अर्जित कर गुड कैटेगरी में स्थान बनायाl
प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने छात्रों की अपूर्व सफलता पर अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही साथ शिक्षकों की संगोष्ठी कर अपने सुझाव में भविष्य में और भी बेहतरीन परीक्षा परिणाम की कामना की l
परीक्षा परिणाम से छात्रों तथा खड़िया कालोनी मे अत्यंत हर्ष व्याप्त है l