विन्ध्य क्लब में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का हुआ शुभारंभ

विन्ध्य क्लब में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का हुआ शुभारंभ

पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आयोजन
सिंगरौली~:   सिंगरौली पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन (समर कैम्प) शिविर की रुपरेखा तैयार कर विन्ध्य क्लब एनटीपीसी विन्ध्यनगर से शुभारंभ किया गया। समर कैम्प आयोजन में पुलिस परिवार के सदस्य उत्साह के साथ पहुॅचे। पुलिस अधीक्षक महोदया ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी के लिए आयोजित समर कैम्प के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे स्विमंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, कुकिंग, मेंहदी, डांसिंग, जुम्मा, तीरंदाजी, सिलाई, कढ़ाई, आर्ट एण्ड क्राफ्ट इत्यादि आयोजित कराई जाएगीं। आप सभी को एकसाथ लाने का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों में शामिल कराकर उनमें कुशल बनाना है। समर कैम्प के शुभारंभ में करीबन 60 महिलाएं एवं 70 बच्चें शामिल हुए।
दिनांक 18.05.2024 से 15.06.2024 तक आयोजित होगा समर कैम्प: पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन (समर कैम्प) शिविर का आयोजन दिनॉक 18.05.2024 से 15.06.2024 तक आयोजित कराया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी आयोजित कराई जाएंगी।
समर कैम्प के दौरान निम्न गतिविधियां होंगी संचालित: पुलिस परिवार के लिए आयोजित समर कैम्प में स्विमंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, कुकिंग, मेंहदी, डांसिंग, जुम्मा, तीरंदाजी, सिलाई, कढ़ाई, आर्ट एण्ड क्राफ्ट इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जानी है। पुलिस परिवार के बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शरु होते ही हलचल शरु हो गई थी कि कबसे ग्रीष्मकालीन समर कैम्प शुरु होगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने सभी की मंशा को पूरा करते हुए समर कैम्प का शुभारंभ करा दिया गया है।
विभिन्न गतिविधियों को सिखाने के लिए रखे गए है कुशल ट्रेनर: आपको बता दें कि विभिन्न गतिविधियों को संचालित कराकर कुशल प्रशिक्षण देने के लिए कुशल प्रशिक्षक की जरुरत होती है। आयोजित समर कैम्प में अलग-अलग गतिविधियों की सिखलाई के लिए अलग-अलग कुशल प्रशिक्षक रखे गए हैं, जो सभी को ट्रेनिंग देगें।आयोजित समर कैम्प को व्यवस्थित एवं सफल बनाने की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान एवं सूबेदार आशीष तिवारी एवं उनकी टीम को सौंपी गई है।
पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगा शासकीय वाहन: यदि देखा जाए तो पुुलिस परिवार के सभी सदस्यों को एकसाथ विन्ध्या क्लब तक ले जाना एवं वापस लाना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार को निर्देशित कर दो बस वाहन उपलब्ध कराये गए हैं, जिसमें कुशल वाहन चालक उपलब्ध रहेगें, जो सभी सदस्यों को उनके गंतव्यों से लाने एवं वापस पहुॅचाने का काम करेगें।
समर कैम्प के शुभारंभ से पुलिस परिवार के बच्चों एवं सदस्यों के चेहरे पर दिखी खुशी की चमक: पुलिस परिवार में पदस्थ शासकीय सेवक अपने कार्यों की व्यस्तता के कारण परिवार को उतना समय नहीं दे पाते, जिससे बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग दिला सकें। आयोजित समर कैम्प के शुभारंभ से पुलिस परिवार के सभी बच्चों एवं सदस्यों में एक खुशी की लहर दिखाई दी है एवं सभी सदस्य विशेषकर महिलाएं एवं बच्चे पूरी ऊर्जा के साथ समर कैम्प का लुफ्त उठाने के लिए तैयार हैं।
अंत में पुलिस अधीक्षक सिंगरौलीद्वारा सभी को पुन: उद्बोधित करते हुए आयोजित समर कैम्प का पूर्ण उपयोग करने एवं प्रसन्नतापूर्वक विभिन्न गतिविधियों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
समर कैम्प के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते, कृष्ण कुमार पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. मोरवा, आशीष जैन एस.डी.ओ.पी. चितरंगी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, शिवपूजन मिश्रा, महिला थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, सूबेदार आशीष तिवारी, उनि प्रियंका शर्मा, रुपा अग्निहोत्री, प्र.आर. आशीष सिंह बागरी, विवेक पाण्डेय, आर. धर्मेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, प्रतीक कुमार, विजय धुर्वे एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र पांडेय द्वारा किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *