SINGRAULI NEWS : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून से 16 जून तक जल स्त्रोतों संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज जनपद पंचायत बैढ़न के विभिन्न ग्राम पंचायतो में जल स्श्रोतो के जीर्णोद्धार तालाबो की साफ सफाई गाद निकासी, सोख्ता गड्डो का निर्माण कार्य मनरेगा सहित सामूहिक श्रमदान के माध्यम से किया गया है।
जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत ग्राम पंचायत पड़री तथा भवरखोह, में तालाब गहरीकरण का कार्य तथा ग्राम पंचायत गोरा में जल संरक्षण के लिए रिचार्ज सॉफ्ट का निर्माण किया गया।
अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सिद्धिखुर्द में तालाब जीर्णोद्धार, मलगो में तालाब गहरीकरण, ग्राम पंचायत रैला में सामूहिक श्रमदान से सोख्ता गड्डे का निर्माण कराया गया। ग्राम पंचायत ओखरावल में तालाब गहरीकरण का कार्य गलहवा नाले की साफ सफाई कराई गई।जनपद पंचायत बैढ़न के ही ग्राम पंचायत तालाब गहरीकरण का कार्य सामहिक श्रमदान के माध्यम से किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधिगण, संबंधित पंचायतो के सरपंच, पंच, जनपद सदस्य सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।