SINGRAULI NEWS जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत की ग्राम पंचायत रजनिया में स्थित ठाकुर ललन सिंग गौशाला का लोकापर्ण सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के मुख्य अतिथि में एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी के विधायक कुवर सिंह टेकाम के अध्यक्षता में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, (SINGRAULI) कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन कर 27 लाख 72 हजार से निर्मित ठाकुर ललन सिंह गौशाला का विधिवत लोकापर्ण किया गया।
गौशाला के लोकापर्ण पर जहा ग्रामीणो के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। वही सांसद श्री मिश्रा के द्वारा कहा गया कि जिले के सभी पंचायतो में गौवंशो के संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण का प्रयास किया जायेगा। वही विधायक धौहनी के द्वारा भी कहा गया कि मेरा प्रयास होगा कि गौ माता को सुरंक्षित रखने हेतु सर्व सुविधायुक्त गौशाला का क्षेत्र में निर्माण कराया जाये।
उक्त अवसर उपखण्ड अधिकारी देवसर अखिलेश सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सत्यवती सिंह, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुमित्रा सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती प्रियंका सिंह,सचिव बिहारी लाल साकेत, रोजगार सहायक संतोष सिंह सहित संबंधित पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।