मध्य प्रदेश के दो सीएम राइज़ स्कूलों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में चुना गया है। अंर्तराष्ट्रीय संस्थाए ’’टी-4 एज्युकेशन’’ द्वार घोषित परिणामों के अनुसार सीएम राइज विनोबा स्कूल, रतलाम को ’इनोवेशन’ श्रेणी में तथा सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, झाबुआ को ’सपोर्टिंग हेल्दी लाइफ्स’ श्रेणी में चयनित किया गया है।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में प्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों के चयन पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इन स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ ही विभाग की समूची टीम को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि टी4 एजुकेशन एक वैश्विक मंच है जो 100 से अधिक देशों के 2,00,000 से अधिक शिक्षकों के समुदाय को नवाचारी प्रक्रियाओं और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोत्सा्हित करता है। टी-4 संस्था प्रतिवर्ष 4 अलग-अलग श्रेणियों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10-10 स्कूलों का चयन करती है। जिनका विवरण संस्था के वेब प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जाता है। उक्त विवरण के आधार पर वोटिंग के पश्चात सर्वश्रेष्ठ 3-3 स्कूलों को वर्ल्ड बेस्ट स्कूल का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।