SINGRAULI NEWS : एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना अंतर्गत सेक्टर बी में एक व्यक्ति पैसे का लालच देकर लोगोंं को हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने का लालच दे रहा था। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस ने सूचना पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जयंत चौकी प्रभारी को सूचना मिली की सेक्टर बी दुद्धिचुआ में एक व्यक्ति पैसों का लालच देकर लोगो को हिंदू धर्म से क्रिस्चन (ईसाई) धर्म अपनाने का लालच दे रहा है की ईसाई धर्म अपनाने पर आप लोगो को काफी पैसा मिलेगा जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी जयंत द्वारा पुलिस अधिक्षक महोदया से दिशानिर्देश प्राप्त कर एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व नगरपुलिस अधिक्षक महोदय के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी महोदया अर्चना दिवेदी की सतत निगरानी में आरोपी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू पिता रामसुख यादव निवासी बिहिया जिला भोजपुर बिहार हाल सेक्टर बी दुधिचुआ जयंत के खिलाफ अपराध क्रमांक 385/24 धारा3,5(2) मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 कायम कर आरोपी की तलाश की जाने लगे जिसे डीएवी स्कूल जयंत के पास से पकड़ा गया। आरोपी करीब 8-10 दिन पूर्व ही बिहार से जीजा के भाई के घर जयंत आया हुआ था और आशपश घूम कर पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाकर हिंदू धर्म से क्रिस्चन ईसाई धर्म अपनाने की बाते कर रहा था की यदि आप हिन्दू धर्म छोड़कर क्रिस्चन धर्म अपनाने हो तो क्रिस्चन धर्म वाले आप लोगो को इतना पैसा देंगे की आप लोगो को कभी पैसे की कोई कमी नही रहेगी जिसकी सूचना मिलने पर जयंत पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तार करने में एएसआई सतीश दीक्षित , एएसआई उत्तम सिंह प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा,सुनील मिश्रा, कुणाल सिंह, विष्णु सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र यादव ,अशोक यादव ,गुड्डू सिंह शामिल थे।