सिंगरौली~: नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता के उद्देश्य से थाना बैढ़न से एक बाइक रैली थाना से रवाना होकर अंबेडकर चौराहा मस्जिद तिराहा ट्रैफिक तिराहा महाजन मोड़ से वापस ट्रैफिक तिराहा होकर थाने पर समाप्त की गई। रैली में कोतवाली थाने के पुलिस जवान तथा कोतवाली प्रभारी सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।
Posted inMadhya Pradesh