सिंगरौली~: फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र की खुटार चौकी पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी वारंटी रघुनाथ शाह पिता जनक शाह निवासी चितरबई कला काफी समय से फरार चल रहा था जिसका प्रकरण क्रमांक 114/2023 धारा में फरार चल रहा था। जिसको रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रघुनाथ शाह खुटार बाजर में घुम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर ओरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैढ़न, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार चौकी प्रभारी खुटार, प्र.आर. गणेश मीणा, आर. उमेश अहिरवार, आर.राजेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
Posted inMadhya Pradesh