विधायक कलेक्टर ने सौम्या की दी भावभीनी श्रद्धांजली
सिंगरौली~: गत दिवस जिले के जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कसर में अपने घर के पास खेलती हुई तीन वर्षीय बालिका सौम्या साहू पिता पिंटू साहू का बोरवेल में गिरने से मृत्यु हो गई थी। देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला बालिका के अंतिम यात्रा में शामिल होकर बालिका को श्रद्धांजली अर्पित किये।तथा सौम्या के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुये परिजनों को सांत्वना दी कि इस दुखद घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है।