सिंगरौली ~: विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस ने १२ वर्ष से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मोहम्मद इसरार निवासी जयंत चौकी जयंत की रिपोर्ट पर दिनांक 03.01.2012 को आरोपी महेश कोल एवं उसके तीन अन्य साथियों के विरूद्ध मारपीट कर जान एवं जान मारने की धमकी देने के संबंध में अप0क0- 02/12 धारा 294,323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना की गई थी, विवेचना के बाद प्रकरण के सभी आरोपीगणों को विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जो विचाराधीन न्यायालय है। प्रकरण में आरोपी महेश उर्फ लाल कोल पिता महेन्दर कोल उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली घटना दिनांक से लगातार फरार था। जिसे आज दिनांक को पुलिस चौकी जयंत की वारंटी टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि उत्तम सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह परिहार, प्र0आर0-विष्णु रावत, बीरेन्द्र पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।
Posted inMadhya Pradesh