Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर मध्य प्रदेश के शेष तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जहां कई दिनों के मंथन के बाद पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिकरवार (नीतू) को उम्मीदवार बनाया।
Lok Sabha Election 2024 : इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रही कांग्रेस
इस बार कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर चुनाव लड़ेगी। वहीं समझौते के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दे दी। सपा ने यहां से मीरा यादव को मैदान में उतारा था। लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया।
मुरैना-श्योपुर सीट पर कांग्रेस का एक ही प्रत्याशी
कांग्रेस ने मुरैना और श्योपुर सीट पर एक-एक उम्मीदवार ही उतारा है। पार्टी ने सत्यपाल सिकरवार की ‘नीतू’ पर जताया भरोसा। वह सुमावली से बीजेपी विधायक थे। 2020 के विधानसभा उपचुनाव में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सत्यपाल सिकरवार के बड़े भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस विधायक हैं और भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर की मेयर हैं।
Also Read : Breaking News : कार और बस की भिड़ंत से 03 की मौत, 26 जवान घायल
Pingback: MP News : करोड़ो रुपये के साथ चांदी की एक बोरी जब्त, जांच जुटी पुलिस । UDNews