70 हजार की हीरोइन बरामद
सिंगरौली~: बरगवां पुलिस द्वारा हिरोइन पाउडर बिकी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बरगवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि *ग्राम रमपुरवा का रहने वाला सुनील कुमार साहू* नशीली पाउडर हिरोइन की पुडिया बनकार ग्राम रमपुरवा अपने घर के सामने रोड के किनारे अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। जो सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए एक पुलिस टीम सउनि विशेषर साकेत के हमराह में रवाना होकर ग्राम रमपुरवा पहुंचकर नाकाबंदी रेड कार्यवाही कर *आरोपी सुनील कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 25 वर्ष* निवासी ग्राम रमपुरवा के कब्जे से *अवैध मादक पदार्थ हिरोइन 07 ग्राम कीमती 70 हजार रूपये* की जप्त करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क. 399/2024 धारा 8/21, 22, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर आरोपी को विशेष न्यायधीश न्यायालय वैढ़न मे पेश किया गया। जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी के नेतृत्व में की गयी। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक विशेषर प्रसाद साकेत, अजीत सिंह, प्र.आर. अरुणेन्द्र पटेल, अनूप मिश्रा, आरक्षक विकेश सिंह, प्रतीप कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।