सिंगरौली~: लोकसभा निर्वाचन 2024 सीधी संसदीय क्षेत्र 11 जिला सिंगरौली अंतर्गत के विधानसभाओं में स्थित मतदान केन्द्रो में निर्वाचन दिवस में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ अपने अपने उपखण्ड क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा उपस्थित अधिकारियो से सौपे गये मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रो में कानून व्यवस्था बनाये रखे साथ ही कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिये कि एक बार पुन: अपने क्षेत्रांतर्गत के मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाऐ जैसे विद्युत, पेयजल, दिव्यांगो के लिए रैम्प एवं रूट चार्ट की व्यवस्था के संबंध में अंतिम रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ दिया जाना सुनिश्चित करे।
मतदान केन्द्रो में आयोग द्वारा जारी निर्देश के तहत सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने महिला बूथ की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि चिन्हित किये गये महिला बूथो का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिये ताकि बूथो में किसी प्रकार की कमी न होने पाये।कलेक्टर ने मतदान कार्य में लगे हुये अधिकारी कर्मचारियो को मतदान केन्द्रो पर पहुचाने हेतु किये जाने वाले वाहनो की व्यवस्था की जानकारी लेने के पश्चात जिला परिवहन अधिकारी एवं खनिज अधिकारी को निर्देश दिये कि सर्म्पूण व्यवस्थाएं निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करे ताकि मतदान दलो को निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रो की ओर रवाना किया जा सके। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को भी इस आशय के निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान केन्द्रो में विद्युत की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही अंतिम रिपोर्ट भी दिया जाना सुनिश्चित करे। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि मतदान दिवस पर स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित व्यवस्थाओ हेतु टीम का गठन कर अवगत कराया जाये।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपापलन अधिकारी अनुराग मोदी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh