सिंगरौली~: स्वीप गतिविधि अंर्तगत राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन जिला प्रशासन और स्वतंत्र समाज सेवा समिति के मध्य आयोजित किया गया जिसमे स्वतंत्र समाज सेवा समिति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए जिसमे देव ने 55 रन,सुनील शाह ने 30 रन,अखिलेश ने 21 रन बनाए वही जिला प्रशासन की टीम से नगर निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा ने 3 विकेट,पुष्पराज ने 2 विकेट,तहसीलदार रमेश कोल ने 2 विकेट,डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा और लक्ष्मण बैस ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
172 रन के लक्ष्य के जवाब में जिला प्रशासन ने 11 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन भी बना पाए और स्वतंत्र समाज सेवा समिति ने मैच 84 रन से जीत लिया।
जिला प्रशासन की ओर से सुदीप ने 27 रन,राजन पाण्डेय ने 17 रन और संजय ने 14 रन का योगदान दिया वही स्वतंत्र समाज सेवा समिति के गेंदबाजों में आशीष शाहवाल ने 4 विकेट,सुनील शाह ने 3 विकेट,सोनू ने 2 विकेट और अभिषेक ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मैच के समाप्ति पर डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया और पुरुस्कार समारोह में विजेता ट्रॉफी स्वतंत्र समाज सेवा समिति, उप विजेता ट्रॉफी जिला प्रशासन, मैन ऑफ द मैच सुनील शाह,बेस्ट फिल्डर डीएन शाह,बेस्ट बॉलर आशीष शाहवाल,बेस्ट बैट्समैन देव, अंपायर प्रियंक तिवारी और अमित मिश्रा,कमेंटेटर संत शरण और स्कोरर की भूमिका के लिए संजय बैस को सम्मानित किया गया।उक्त आयोजन में मुख्य रूप से स्वतंत्र समाज सेवा समिति अध्यक्षा मनोरमा शाहवाल,जायसवाल इंफ्राटेक एंड इंजीनियर्स के सीईओ अनिल जायसवाल,श्री स्वास्तिक होम्योपैथी संचालक डॉ. सुमित गुप्ता,गायत्री ट्रेडर्स एंड प्रिंटर से लकी और रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन एसडी सिंह की प्रमुख उपस्तिथि रही जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।