सिंगरौली~: लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले मे 19 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसलिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा नोडल अधिकारी स्वीप गजेन्द्र सिंह नागेश के नेतृत्व मतदाता जागरूकता के लिए वभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिसके तहत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के तृतीय चरण आयोजन 10 अप्रैल 2024 को किया गया जिसमें 2315 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसी प्रकार ऑनलाइन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में 1189 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके साथ ही विद्यालयों में चित्रकला एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में युवाओं विशेषकर महाविद्यालयों , तकनीकी संस्थानों, स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।साथ ही विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी भागीदारी की। ऑनलाइन क्विज में प्रथम स्थान- संदीप कुमार कनौजिया , द्वितीय स्थान -अपर्णा एवं तृतीय स्थान – राहुल त्रिपाठी ने प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार स्वरूप क्रमश: रू.2100 रू1500 एवं रू 1000 की राशि दी गई। ऑनलाइन स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान- पल्लवी कुमारी , द्वितीय स्थान -तरुणा पांडे एवं तृतीय स्थान – मनोज कुमार शाह ने प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार स्वरूप क्रमश: रू1500, रू1000 एवं रू500 की राशि दी गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- सुहानी साकेत माध्यमिक विद्यालय हर्रई पूर्व, द्वितीय स्थान- रोशनी साकेत हाई विद्यालय शाहपुर, तृतीय स्थान अनुराग सेन हाई विद्यालय शाहपुर ने प्राप्त किया। पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- प्रतिभा साकेत माध्यमिक विद्यालय हर्रई पूर्व, द्वितीय स्थान- आंचल भारती माध्यमिक विद्यालय हर्रई पूर्व, तृतीय स्थान अभिषेक साकेत माध्यमिक विद्यालय हर्रई पूर्व ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त क्विज एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अन्य 10-10 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया।
Posted inMadhya Pradesh