चोरी की गिट्टी ले जाते दो हाईवा वाहनों को गढ़वा पुलिस ने किया जप्त
सिंगरौली~: चोरी की गिट्टी लेकर शिवपुरवा से घोरावल की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर शिवपुरवा में चेकिंग लगाकर दो हाईवा वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की गयी है।
मिली जानकरी के अनुसार रविवार को गढ़वा पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 02 हाईवा ट्रक चोरी की गिट्टी लेकर शिवपुरवा तरफ से घोरावल जा रहें हैं मुखबिर सूचना पर शिवपुरवा में चेकिंग लगाकर हाईवा क यूपी64बीटी8533 व हाईवा क यूपी64बीटी4303 को रोकवाकर चेक किया गया जो दोनों हाईवा में 18-18 घन मीटर गिट्टी लोड पाई गई, गिट्टी के संबंध में चालाकों से कागजात मांगा गया जो कोई भी कागजात होना नहीं बताये। जिस पर दोनों हाईवा ट्रकों पर धारा 379,411,414 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में सउनि आई.पी. सिंह, शिवाकांत बागरी, रमेश प्रसाद कोल, आर. 698 सर्वदानंद राय, आर. 112 मुकेश पाण्डेय, 558 नंदलाल यादव, आर 679 आशीष पाल, आर. 407 अनुराग मिश्रा, आर. 670 सुभाष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।