Vivo ने आज स्टाइलिश फोन V30e 5G को कर रहा लॉन्च, जानिए स्पेक्स

Vivo ने आज स्टाइलिश फोन V30e 5G को कर रहा लॉन्च, जानिए स्पेक्स

Vivo आज अपने ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन में V30e 5G लॉन्च कर रहा है। यह पिछले कुछ दिनों से V सीरीज के इस स्टाइलिश फोन को टीज कर रही है। ये दो खूबसूरत कलर ऑप्शन सिल्क ब्लू और वेलवेट रेड में टीज किया जा रहा है।

Vivo फोन के कैमरे और स्पेक्स

इस फोन के लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है। Vivo V30e 5G को 2x पोर्ट्रेट ऑरा लाइट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन जेम कट डिजाइन के साथ आ रहा है। यह फोन स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। ये सोनी प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा Sony IMX882 सेंसर के साथ 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा भी लाता है।

भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन

नए वीवो फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 5500mAh बैटरी कैटेगरी में भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। यह लंबे समय तक चलने वाले अनुभव के लिए फोन उत्कृष्ट आयाम और दोहरे जीवनकाल के साथ आता है। ये फोन 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आ रहा है।

Also Read : Nag Ashwin की निर्देशित फिल्म में ‘भैरव’ लुक में छा गए प्रभास

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *