Poco अपने ग्राहकों के लिए एम सीरीज में नया फोन पोको एम6 ला रहा है। जिसे अपने एक्स हैंडल पर इस फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। जिसे कंपनी 11 जून को लॉन्च करने वाली है। इस फोन के लॉन्च से पहले डिवाइस की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
Unleash Entermainment, all in your hand! 🙌
Introducing the latest creation of POCO M series #POCOM6🎉Stay tuned for the online launch of #POCOM6 on June 11! pic.twitter.com/rTD4eAjrNC
— POCO (@POCOGlobal) June 7, 2024
नए स्मार्टफोन के फीचर्स
यह हेलियो जी91-अल्ट्रा प्रोसेसर ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आ रहा है। जो 6.79-इंच FHD+ डॉट डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 2460×1080 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह LPDDR4X रैम के साथ आ रहा है। इसे 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
POCO introduces you the magic of every shot!📸
Discover the world via the 108MP pro-grade camera of #POCOM6 this summer! pic.twitter.com/9KkAbShZBL
— POCO (@POCOGlobal) June 9, 2024
Poco M6 के वेरिएंट बेस कीमत
पोको का नया फोन 108MP सुपर क्लियर मेन कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 5030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग USB टाइप-C के साथ आता है। इस फोन का 6GB + 128GB वेरिएंट 129 डॉलर यानी करीब 10,774 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है। टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB वेरिएंट 129 डॉलर यानी करीब 12,445 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है।
Also Read : Jio AirFiber यूजर को बेस्ट प्लान के साथ दे रहा धमाकेदार स्पीड इंटरनेट