रामनवमी पर सैकड़ो कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
सिंगरौली~: आज रामनवमी के पावन अवसर पर सर्वेश्वर मंदिर देवस्थान चरगोड़ा में सर्वेश्वर जन सेवा समिति सिंगरौली की ओर से समिति की सदस्य श्रीमती मधु सिंह एवं अध्यक्ष एम.एल. पांडे एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में कन्या पूजन, बटुक पूजन और कन्याओं को विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
उक्त आयोजन मेंं गांव की सैकड़ो कन्याओं तथा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में आकर प्रसाद ग्रहण किया और मां भगवती की कृपा प्राप्त किया।