सिंगरौली~: कांग्रेस नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होने कहा है कि बीजेपी का एक ही काम है झूठ बोलो नफरत फैलाओ ।जो वीडियो मनमोहन सिंह का भाजपा के प्रचार तंत्र के द्वारा फैलाया जा रहा है वह वीडियो का महज एक पार्ट है । उन्होने कहा है कि अगर पूरे वीडियो को ध्यान से सुनें तो समझ में आएगा की,हमारे यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के द्वारा बताया जा रहा है, कि देश पर पहला हक अनुसूचित, दलित, तथा अल्पसंख्यक का है और अल्पसंख्यक में क्रिश्चियन, सिख, बौद्ध, पारसी, जैन, तथा मुस्लिम समुदाय आता है लेकिन प्रचार तंत्र के द्वारा वीडियो का मात्र एक भाग ही दिखाया गया जिसमें मनमोहन सिंह कह रहे हैं कि देश पर पहला हक अल्पसंख्यक का है।
श्री ज्ञानू ने कहा कि पहले चरण में अपनी स्थिति को देखते हुए भाजपा अपनी मानसिक स्थिति खोने लगी है। तभी तो एक तरफ जहां न्याय की बात की जा रही है ।वहीं दूसरी तरफ भाजपा के द्वारा हिंदू मुस्लिम का खेल शुरू कर दिया गया है ।भाजपा सरकार को ना रोजगार से कोई लेना देना है, ना महंगाई से कोई लेना देना है, ना शिक्षा से कोई लेना-देना , बस लेना-देना है । तो कैसे हिंदू मुस्लिम को लड़ाया जाए, और सत्ता की कुर्सी पाई जाए ।जैसे एक समय अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो का शासन चलाया था ।ठीक उसी प्रकार भाजपा आपसी भाईचारे में फूट डालो और वोट लो हथकंडा अपना रही है ।अभी आप ताजा मामला सूरत में ही ले लीजिए जहां पर किस तरीके से लोकतंत्र की हत्या की गई है आप लोगों के सामने है अगर यह सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो ना लोकतंत्र बचेगा ना ही न्याय करने वाला तंत्र ।
Posted inMadhya Pradesh