सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे:-चन्द्रशेखर शुक्ला
सिंगरौली~: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में मतगणना दिवस के तैयारियो को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियो को दायित्व सौपा गया है उसे आपसी समन्वय बनाकर कार्यो को किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर साफ सफाई ,पेयजल आदि कि व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वही अधीक्षण यंत्री विद्युत को मतगणन दिवस पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निदेश दिये गये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर वैकल्पिक रूप में जनरेटर की व्यवस्था करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियो कर्मचारियो को मतगणना का प्रशिक्षण भी दिया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कहा कि मतगणना दिवस पर पूरे समय मेडिकल टीम उपस्थित रहे साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, अखिलेश सिंह, राजेश शुक्ला, सुरेश जाधव, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, एनआईसी अधिकारी गौरव, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल,कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री पीएचई, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh