सिंगरौली~: आज निगम आयुक्त द्वारा वार्ड 30 की ऑफीसर कॉलोनी में नाली की साफ-सफाई से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद आयुक्त तलाई बस्ती पहुंचकर, उसे क्षेत्र की साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था देखी। इसके बाद निगम आयुक्त ‘अमृतम जल योजनाÓ कार्यक्रम के अंतर्गत नौगढ़ में कंचन नदी पर पूरे निगम अमले के साथ पहुंचे। जहां निगम के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया। इसमें जलाश्रय और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ अनावश्यक रूप से उगी घास की कटाई कराई गई। साथ ही मौके पर कचरा को भी उठवाया गया। साथ ही स्वच्छता टीम को निर्देश दिए कि ऐसी जल संरक्षण वाली जितनी भी जगह हैं उनको चिन्हित कर आगामी 5 जून से 16 जून तक उनके संरक्षण के लिए निगम द्वारा कार्य किया जाएगा।निगम आयुक्त ने जल का महत्व बताते हुए कहा कि “इस दुनिया की सबसे कीमती वस्तु हुआ पानी है। हमें खुद पानी की कीमत समझनी होगी और अन्य लोगों को भी समझनी होगी तभी हम जल संरक्षण के क्षेत्र में एक बेहतरीन काम कर पाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान निगम उपायुक्त आर.पी. वेश,रविन्द्र सिंह, पीके सिंह, डीके सिंह, आशीष शुक्ला सहित निगम की पूरी टीम उपस्थित रही।
Posted inMadhya Pradesh