सिंगरौली~: राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में गठित जिला स्तरीय जांच टीम ने कल शुक्रवार को डीपीएस एवं डी-पॉल विद्यालय विंध्यनगर एवं शनिवार को डीपीएस दृष्टि, डीवी जयंत एवं दृष्टि विद्यालय की जांच करने पहुंची। इस दौरान फीस बढ़ोतरी सहित अन्य बिन्दुओं की जानकारियां संग्रहित करने का कार्य शुरू किया गया है। वही जांच टीम के अप्रत्याशित कदम से निजी उथल-पुथल के संचालकों में निगरानी मची है। जांचकर्ता के अनुसार जिला स्तरीय जांच टीम में डिप्टी कलेक्टर नन्दन तिवारी, सौरभ मिश्रा, डीआईओ एसबी सिंह एवं डीपीसी आरएएल शुक्ला शामिल हैं, जो दो दिन के दौरान निगरानी में निरीक्षण करने पहुंचे। । बताया गया कि अवकाश होने से कोई काम नहीं मिल पाया। लेकिन शुल्क सहित अन्य बिन्दुओं की जानकारी कुछ उपभोक्ताओं से मिल गई है। शेष जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने के प्रमुखों को निर्देश जारी किये गये हैं।
Posted inMadhya Pradesh