SINGRAULI NEWS : हृदय हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद एवं शिवसेना प्रमुख नेता महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश अनुसार व कैप्टन अभिजीत अडसुल शिवसेना सचिव के निर्देश पर मध्य प्रदेश शिवसेना प्रभारी ठाडेस्वर महावर व सुरेश गुर्जर की सहमति से सिंगरौली शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय के द्वारा युवा सेना की कार्यकारिणी घोषित की गई है जहां युवा सेना कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संदीप रवानी को बनाया गया है व युवा सेना जिला सचिव राजकुमार सिंह को बनाया गया है तो युवा सेना जिला उपाध्यक्ष आनंद शाह को एवं शिवसेना जिला उपाध्यक्ष सुरेश वराठे को बनाया गया है
रामदयाल पांडे जिलाप्रमुख सहित शीर्ष पदाधिकारियों नेआशा एवं विश्वास प्रकट किया है कि आप शिवसेना युवासेवा संगठन को अति सिद्ध मजबूती प्रदान करेंगे शिवसेना ने आपके उज्जवल भविष्य की कामना प्रकट की है सभी को युवासेना की नवीन जिम्मेदारी मिलने से जिले के सभी शिवसैनिक में जोश और उमंग भर गया है आम जनों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है.
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने हम पर भरोसा जताकर मुझे यह जो जिम्मेदारी दी है हम सब आशा और विश्वास के साथ लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि सिंगरौली जिले में हर आम खास की आवाज बनकर लोगों की सेवा और शिवसेना संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे