सिंगरौली~: शनिवार को महिला थाना सिंगरौली मे नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का उपनिरी. प्रियंका शर्मा द्वारा आयोजन किया गया। आयोजन में 07 आवेदिकाओं के आवेदन पर थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श मे सलाहकार एवं काउंसलर की उपस्थिति में पति पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान हेतु परामर्श दिया गया एवं 02 प्रकरणों में परामर्श उपरान्त पति पत्नी एवं एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ मे भेजा गया 05 प्रकरण मे आवेदक / अनावेदक द्वारा समय की मांग की गई जिन्हे अगली चेतना परामर्श मे समझाईस देने की सलाह दी गई। उपरोक्तानुसार नवाचार अन्तर्गत किये जा रहे परामर्श का उद्देश्य सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन है। उपरोक्त परामर्श में करीब 25 महिला पुरुष उपस्थित रहे विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर श्री मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, रीता दुबे एवं काऊंसलर आस्मीन अख्तर द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श एवं विधिक जानकारी दी गई एवं बताया गया कि जन चेतना परामर्श प्रत्येक शनिवार दोपहर 11.00 बजे से महिला थाना में आयोजित किया जाएगा। इसका फालोअप पीड़िता / शिकायतकर्ता के घर जाकर मौके से सतत् किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आई.पी. वर्मा, बेलाकली सिंह, रानी सिंह, अल्पना सिंह, सतीष बागरी, नातीलाल बागरी, रवि सिंह बाघेल, अखिलेश रावत, माया मालवीय, विदुषी पाण्डेय की भी सहभागिता रही।
Posted inMadhya Pradesh