सिंगरौली~; कोतवाली थाना क्षेत्र की सासन चौकी पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े हाईवा वाहन से बैट्री व डीजल चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27 /07/2024 को लक्ष्मण सिंह बैंस पिता बुद्धमान सिंह बैंस उम्र 38 वर्ष निवासी सिद्धकला चौकी सासन ने चौकी आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि दिनांक 26/07/24 के शाम 8:00 बजे आजाद मोड़ मेरी मील के पास मेरा हाईवा वाहन क्रमांक यूपी64बीटी3498 को मेरा ड्राइवर तिलकधारी सिंह हाइवा को खड़ा कर चला गया जिसमे दोनो बैट्री लगी थी तथा टंकी में डीजल भरा था दिनांक 27/07/24 को सुबह 06:00 बजे जब मेरा ड्राइवर तिलकधारी सिंह बैंस उक्त हाइवा को ले जाने के लिए आया तो देखा की गाड़ी में बैट्री के ढक्कन का ताला टूटा था तथा दोनो बैट्री नही थी तथा डीजल टैंक का ताला टूटा तथा टंकी से 10 लीटर डीजल भी चोरी हो गया था । मेरे हाईवा वाहन की 02 नग बैट्री तथा 10 लीटर डीजल कुल कीमती 20000/- रुपए कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया है। आवेदक की रिपोर्ट पर चौकी सासन थाना बैढ़न में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0175/2024 धारा 303(2) बीएनएस.का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों का पता का पता तलास किया गया, मुखबिर सूचना के आधार पर आ दिनांक 27/07/24 को ही आरोपी बंशबहादुर बैंस पिता अंबिका प्रसाद बैंस उम्र 28 वर्ष निवासी हर्रहवा चौकी सासन थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली व साथी (विधि विरुद्ध बालक) को ग्राम हर्रहवा में पकड़कर चोरी गई 02 नग हाइवा की बैटरी व 10 लीटर डीजल व चोरी में उपयोग की गई मोटर सायकल कुल कीमती करीबन 45000/- को जप्त किया जाकर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में उनि, प्रियंका मिश्रा, सउनि संतोष साकेत ,लेखचंद्र दोहरे प्रआर. बलराज सिंह, हेमराज पटेल ,आर.राजकुमार शाक्य ,मुकेश पटेल,जितेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh