सिंगरौली~: जयंत चौकी क्षेत्र के गोलाई बस्ती से १२ वर्षीय बालिका बिना बताये घर से गायब हो गयी थी। शिकायत पर जयंत चौकी पुलिस ने १२ घण्टे के अंदर बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निवासी कुबरी थाना बहरी वर्तमान निवासी गोलाई बस्ती जयंत का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.07.2024 को उसकी लड़की उम्र 12 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गयी है, जिसकी पता तलास आसपास एवं रिक्तेदारो में की गई लेकिन अपहृता का कोई पता नही चला है, रिपोर्ट पर अप.क्र. 165/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी प्रभारी जयंत द्वारा तत्काल अपहृता की पता तलास हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई जो अपहृता की तलास चौकी जयंत कस्बा में की गई, पता चला कि अपहृता को बस में सीधी तरफ जाते देखा गया है, जिस पर तत्काल पुलिस टीम को जिला सीधी के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीधी से अपहृता को दस्तयाब किया गया एवं परिवारजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, प्र0आर0-विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा, आर0 महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
Posted inMadhya Pradesh