पिछले एक वर्ष से दुष्कर्म नाबालिग पीड़िता को नही मिला न्याय-अनिता वैश्य

पिछले एक वर्ष से दुष्कर्म नाबालिग पीड़िता को नही मिला न्याय-अनिता वैश्य

पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

सिंगरौली~:   समाज सेवी अनीता वैश्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि एक वर्ष पहले चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र करलो की ग्राम सुंदर में नाबालिग लड़की के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया एवं नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गयी, आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को बहला फुसला कर जबरन इधर उधर की दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया गया जिसकी सूचना पीड़ित की माँ बाप लगातार चितरंगी थाने में देकर गुहार लगाते रहे लेकिन चितरंगी थाना के तरफ से इधर उधर की बातें बोलकर आरोपी के ऊपर गलत धाराएं लगाई गई जबकि पीड़िता ने अपने रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है एवं भ्रूण हत्या भी किया गया फिर चितरंगी पुलिस के द्वारा दहेज की प्रताड़ना जैसे धाराएं लगा कर पीड़ित परिवार को भगा दिया।
अनीता वैश्य ने कहा है कि ऐसे पुलिस कर्मियों के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए,पीड़ित परिवार जब चितरंगी थाने में संपर्क किये तो चितरंगी थाने में पदस्थ एसआई उमेश कुमारी ने जवाब दिया कि चालान भेज दी हूं। इस तरह से यदि जनसेवक के द्वारा किया जाएगा तो निश्चित ही जनता का भरोसा पुलिस प्रशासन के ऊपर से उठ जाएगा। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस के द्वारा बोला गया की शादी करवा लो। एक नाबालिग लड़की की शादी पुलिस प्रशासन के द्वारा करवाना भी समझ से परे हैं। जिसके बाद आरोपी नाबालिग पीड़िता को छोड़कर कही और भाग गया और नाबालिग लड़की एवं उसके माता पिता दर दर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं।
अनिता वैश्य ने बताया कि आज हम लोगों ने नाबालिग लड़की एवं उनके माता पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग किये जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा चितरंगी थाना प्रभारी से संपर्क किया गया एवं न्याय दिलाने एवं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *