सिंगरौली~: बरगवां थाना क्षेत्र के जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत कसर गांव में सोमवार को मकाई के खेत में खोदे गये बोरवेल में खेलते खेलते तीन साल की मासूम बच्ची गिर गयी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के बाद माँ बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कसर गांव के निवासी पिन्टू शाहू के घर के पास मकाई के खेत में बोर वेल के लिए गड्ढा खुदाया गया था जिसमें तीन साल की मासूम बच्ची खेलते खेलते बोरवेल में गिर गयी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी सनाका खिंच गया। परिजनों द्वारा बरगवां थाने में सूचना दी गयी। बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा द्वारा इसकी सूचना जिले के शीर्ष अधिकारियों को दी गयी। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम सहित कई थानों की पुलिस के साथ नगर निगम, एसडीआरएफ, होमगार्ड बचाव दल के साथ पहुंच गये और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया। शुरूआती रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची का अब तक पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू दल द्वारा बच्ची को सकुशल बोरवेल से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।