सिंगरौली~: निगाही एनसीएल बैरियर पर अवैध वसूली की शिकायत पर विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 25-07-2024 को अपनी गाडी सीजी-30एफ- 7465 लेकर कोयला लोड करने अपने साथी के साथ जयंत आया था, कल दिनाक 26.07.2024 को उसकी गाडी के आगे पीछे कई गाडिया लगी थी, समय करीबन 10.00 बजे रात निगाही एन.सी.एल. बैरियर के पहले अरविन्द वर्मा आया और बोला पार्किंग का पैसा 300 रूपये लगेगा तब मै मना किया तो बोला पैसा तो देना पडेगा उसी समय उसके साथी पवन साहू, गोविन्दा साकेत और अन्य साथी आये और अभद्र भाषा का प्रयोग कर बोलने लगे 300 रूपये दो नही तो जान से खतम कर देगे, तब मैने डर के कारण 300 रूपये निकालकर दे दिया उसी समय बीच बचाव करने आसपास एवं ढाबा के लोग आये, रिपोर्ट पर अपराध क्र. -0164/24 धारा 308 (2),308(3), 296,351(2),3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना आरोपी पवन शाह पिता रामजतन शाह उम्र-25 वर्ष निवासी विन्ध्यनगर, गोविन्दा वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा उम्र 23 वर्ष, निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली को आज दिनांक को गिरफतार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, प्र0आर0-विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा, आर0 महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
Posted inMadhya Pradesh