नाली जाम होने की दो महीने पूर्व की गयी थी सीएम हेल्पलाईन में शिकायत
सिंगरौली ~: जिले ग्राम पंचायत गड़ेरिया अंतर्गत भरी बरसात में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात नारायण प्रसाद कुशवाहा का कच्चा मकान धराशायी हो गया। मकान गिरने से घर में रखा लाखों का सामान दब गया। मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले नारायण प्रसाद कुशवाहा का बरसात के सीजन में घर ढह जाने से उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। बताया जाता है कि घर गिरने के दौरान उसके अंदर एक बच्चा सोया हुआ था जिसे किसी तरह घर से बाहर निकाला गया। हादसे में किसी की जनहानी नहीं हुयी है परन्तु घर में रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया है।
पीड़ित नारायण प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पास की नाली पिछले दो महीनों से जाम थी जिस कारण घर के आस-पास पानी जमा रहता था। इस संबंध में उन्होने दो महीने पहले सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करायी थी परन्तु उसका आज तक समाधान नहीं हो पाया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार पटवारी ने घर का निरीक्षण कर राहत राशि दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।