श्रवण विश्वकर्मा अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार जायसवाल बने सचिव
सिंगरौली ~: रविवार को माडा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जन संगठन अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगामी 3 माह के लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष का. श्रवण विश्वकर्मा को बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष का. अयोध्या प्रसाद जायसवाल, सचिव का.नरेंद्र कुमार जायसवाल, सह सचिव का. सुब्बालाल साकेत, सह सचिव का.महेंद्र कुमार केवट, सदस्य का. शैलेंद्र कुमार जायसवाल, का. मिथिलेश कुमार यादव, का. सुब्बा लाल वैश्य, का. रामदास विश्वकर्मा चुने गए।
उक्त बैठक की अध्यक्षता का. अयोध्या प्रसाद जायसवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा के जिला सह सचिव राजकुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य बी एम नामदेव, अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला संयोजक का. अरविंद शाह उपस्थित रहे।