सिंगरौली ~: मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मप्र सरकार द्वारा नि:शुल्क108 एम्बुलेंस चलायी जा रही है परन्तु एम्बुलेंस चालकों की मनमानी की वजह से सरकार की यह योजना औधे मुंह गिरती नजर आ रही है। मप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क एम्बुलेंस 108 योजना सिंगरौली जिले में धराशायी होती दिख रहा है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चालक द्वारा मरीज से पैसे की डिमांड की जा रही है। मरीज द्वारा पैसे नहीं दिये गये तो उसे एम्बुलेंस से बाहर उतार दिया गया।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ एक वीडियो सिंगरौली जिले का है. महिला साजापानी गांव निवासी विजय कुमार की पत्नी है. विजय कुमार के मुताबिक, पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था. इसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर द्वारा सीएचसी सरई से जिला ट्रॉमा सेंटर बैढ़न के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर के बाद 108 एंबुलेंस के द्वारा बैढ़न ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में गाड़ी रोक कर एंबुलेंस के कर्मचारी व पायलट ने परिजनों से 1000 रुपयों की मांग की.विजय ने आगे बताया, इसके बाद मरीज के परिजनों ने कहा कि सरकार की यह सरकारी एम्बुलेंस मरीजों की सेवा के लिए निशुल्क है फिर हम पैसे क्यों दें, नहीं देंगे पैसे. इसके बाद रुपए नहीं देने पर पायलट ने मरीज को एंबुलेंस से नीचे उतार दिया और एंबुलेंस लेकर वापस चला गया. जिसके बाद निजी वाहन से मरीज को अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराया. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. मरीज के परिजनों ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस मामले में सीएमएचओ निखिल जैन ने कहा, मामले की जांच कराएंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh