सिंगरौली~: सरई तहसील के महरैल गांव के केशरी परिवार में भागवत कथा का भव्य आयोजन, कथा प्रवक्ता श्री अरूण शुक्ल जी महराज के मुखारविंद से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कर्ता राजेश कुमार गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, एवं मुख्य श्रोता माता श्री दुबसिया गुप्ता, पिता श्री नाथू प्रसाद गुप्ता द्वारा अनुरोध किया गया है कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण रसपान करने महरैल, गन्नई, बरका, सरई, पुरैल, गीड़ा, लोहराडोल, समेत आसपास के समस्त नागरिकों भागवत् भक्त अपराह्न 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ज्ञान गंगा में डुबकी लगाते हुए श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य करें। उक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लोक लुभावन झांकियो द्वारा कल का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, यह कार्क्रम आप सब के सहयोग से जन कल्याण के लिए सुनिश्चित किया गया है। आप सब कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।
Posted inMadhya Pradesh