सिंगरौली~: पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार दिनांक 18.05.24 को पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान व सूबेदार आशीष तिवारी द्वारा जिला पुलिस बल सिंगरौली पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन (समर कैंप) की शुरुआत की गई। समर कैंप की शुरुआत से ही पुलिस परिवार के सदस्यों की विशेष रुचि देखने को मिली। समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए दिन प्रतिदिन महिलाओं एवं बच्चों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है एवं पुलिस परिवार के सदस्य इस कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इको पार्क माड़ा में देखने को मिला गजब का उत्साह: जिला मुख्यालय बैढ़न से 35 किलोमीटर दूर थाना माड़ा अंतर्गत इस क्षेत्र में चर्चित इको पार्क, जो इस जिले की पहचान है, जहां कई कुदरती नजारे देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक कलात्मक चित्र कला का प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन में इको पार्क माड़ा में पुलिस परिवार के लगभग 200 सदस्यों को पुलिस वाहन बस से समर कैंप के आयोजन हेतु ले जाया गया। जहां बच्चों एवं महिलाओं ने इको पार्क में उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। पुलिस परिवार के लोगों ने वोट पॉइंट, मंकी रोप, वाल्क रोप, हिल व झूले का भरपूर आनंद लिया। पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए इको पार्क माड़ा में ही प्रात: कालीन नाश्ते एवं दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया था। जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।