स्कूटी लेकर भाग निकले बदमाश, एक चाकू, एक कट्टा बरामद पुलिस जुटी जांच में
सिंगरौली~: बैढ़न अभी – अभी दिन दहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र गैस फैक्ट्री रोड गनियारी (भारत गैस गोदाम के पास) एक व्यवसायी नेहा इंटर प्राइजेज के कार्यकर्ता मुन्ना शुक्ला बैंक मे रूपये जमा करने के लिये जा रहे थे तभी रास्ते मे मोटर साईकिल सवार दो बदमाश पीछा करते हुये थोड़ा एकांत मे रोककर रूपये का बैग छिना छपटी करते हुये चाकू से वार किये और एक चाक़ू, एक कट्टा फेक कर घायल मुन्ना शुक्ला की स्कूटी लेकर फरार हो गये, मुन्ना को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया और रूपये से भरा बैग नहीं लूट पाये है और वही मौके पर सीएसपी पी.एस. परस्ते सहित भारी संख्या मे कोतवाली पुलिस जांच मे जुटी है।