सिंगरौली~: सिंगरौली जिले के विधानसभा देवसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलगा के सरपंच रमेश शाह पर मारपीट और एससी एसटी का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष कुमार सिंह गौड़ अपने मालिक लाल बाबू गुप्ता के साथ माडा थाना के बधौरा चौकी आकर मुह जवानी रिपोर्ट लिखवाया है की मैं मिक्सर मशीन चलाने का काम करता हूं अपने मालिक लालबाबू गुप्ता के कहने पर मलगा पंचायत में चेक डेम में काम कर रहा था इस दौरान कच्ची रोड होने से गाड़ी फंस गई । उसपर मलगा सरपंच ने गाली देते हुए कहा अपनी मशीन खाली करो। पीड़ित ने बताया कि वह गाड़ी से कंक्रीट खाली कर दिया इतने में पुन: रमेश कुमार शाह गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गिराकर हाथ और लात से मारने लगे जिसके कारण मेरे पीठ सीने बाये कान में काफी चोट आयी है । संतोष कुमार सिंह गौड़ ने चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर सरपंच रमेश शाह पर बधौरा चौकी में मारपीट एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
Posted inMadhya Pradesh