सिंगरौली~: सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट सोसायटी नवांकुर संस्था जन अभियान परिषद द्वारा सेक्टर खुटार अंतर्गत गत दिवस विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ग्राम पंचायत व बाजार में व्यसन एवम नशामुक्ति के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे व्यसन की चीजें जैसे तम्बाकू, शराब, गांजा,भांग,सिंगरेट, बीड़ी, कोडीन से होने बाले नुकसान के बारे में प्रमुख रूप से बताया गया व इसको छोड़ने की आवश्यक समझाइस प्रदान की गई।
साथ ही कार्ययोजना बनाकर इस प्रमुख कार्यशाला के क्रियान्वयन पर आवश्यक रूप से बल दिया गया।साथ ही संस्था द्वारा कुपोषण से मुक्ति हेतु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की आवश्यक समझाईस दी गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच खुटार सरिता पनिका,पंच सुनील शाह,सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट के सचिव गजमोचन सिंह,सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट के कार्यक्रम समन्वयक श्रीनिवास श्रीवास्तव,श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव,विनोद सिंह,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के चंद्रमोहन पटेल,जितेंद्र शाह, लक्मन कुशवाहा,मुकेश शाह,बाबूलाल शाह,चंद्रमोहन पटेल,कमला यादव,श्याम सुंदर शाह,सुमित शाह,सुनील शाह ,शुभम सिंह,एस एस सिंह के साथ कई प्रमुख ग्राम पंचायत बासी उपस्थित रहें।
Posted inMadhya Pradesh