प्रयागराज से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होने से ऊर्जाधानी के यात्रियों की बढ़ी परेशानी

प्रयागराज से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होने से ऊर्जाधानी के यात्रियों की बढ़ी परेशानी

SINGRAULI NEWS : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है या फिर उनके मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। इस कारण से यहां ऊर्जाधानी के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस 12 जून से 26 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस भी इस बीच निरस्त रहेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस के मार्ग में 12 जून से 24 जुलाई तक परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी इस अवधि में परिवर्तित मार्ग से जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद अमरेश कुमार के मुताबिक यात्री ट्रेनों में यात्रा से पहले रूट की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *