SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिला एमेच्योर कुश्ती संघ सिंगरौली एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में विगत एक माह से चल रही कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह काइटस राईज पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में किया गया। इस समापन समारोह की अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एस. डी. सिंह ने की।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव गणेश सिंह विशाल, कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुखचैन शुक्ला,कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, फुटबॉल संघ के सचिव लव कुश तिवारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के धीरज डोंगरे, राकेश मिश्रा, वुशु की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू साकेत सहित कुश्ती संघ के मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता का संचालन जिला कुश्ती संघ के सह-सचिव प्रदीप कुमार कछवाहा ने किया वही प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जिला कुश्ती संघ के सदस्य अर्पित गुप्ता एवं रजनीश विश्वकर्मा रहे। सभी विजेताओ एवं उपविजेताओं ओं को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।