लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

एक बाल अपचारी समेत चार आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद

SINGRAULI NEWS : बीते सोमवार रात बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर से अपने घर खेखड़ा लौट रहे तीन लोगों से मारपीट कर लूटपाट की दुशसाहसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को अंततः आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से लूटपाट का सामान समेत वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून की रात 10:30 पर मुकेश बसोर पिता देवधारी बसोर उम्र 22 वर्ष अपने साथी राम अवतार एवं ओमप्रकाश के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP 66MJ 1270 से निमंत्रण बाटकर वापस ग्राम खेखड़ा जा रहा था कि तभी ग्राम बड़ोखर मेनरोड के पास घात लगाए आरोपियों ने उन पर पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला कर दिया। वाहन रोकते ही चारों ने उन्हें घेरकर लूटपाट शुरू कर दी और उनके पास रखे पैसे, पर्स, मोबाइल, मोटरसाइकिल आदि लूट लिया। हमले में घायल लोगों ने किसी तरह जंगल में छुपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सभी थाने जा पहुंचे। जहां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने मामले की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

इसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे की मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 34 भादवि कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रविवार कल सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चरकी पहाड़ी पर देखे गए हैं। जिस पर एक पुलिस टीम ने आज सुबह 5:30 बजे चरकी पहाड़ी बड़ोखर पर सर्च अभियान चलाकर 4 लोगों को पकड़ा। शक के आधार पर उनसे पूछताछ पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।

इस घटना में पुलिस ने चंदू उर्फ चांद साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 19 वर्ष, मुकेश कुमार साकेत पिता गोपाल साकेत उम्र 19 वर्ष, राजू साकेत पिता रामनारायण साकेत उम्र 19 वर्ष समेत एक बाल अपचारी सभी निवासी बड़ोखर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक आर एस सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, पंकज सिंह, कृष्णेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, रामनिवास यादव, अरुणेंद्र पटेल, विक्रम सिंह, आरक्षक अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *