सिंगरौली~: भारतीय वन अधिनियम में पिछले नौ वर्षों से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कुन्दवार चौकी पुलिस ने सफलता हासिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण क्रमांक – 1879/2015 धारा 33 (1) ग भारतीय वन अधिनियम 1927 में फरार आरोपी वारंटी रामधनी पिता इन्द्ररमन अगरिया उम्र 51 वर्ष निवासी बंधा चौकी कुंदवार थाना जियावन जिला सिंगरौली एवं महावीर अगरिया पिता मीरआ अगरिया उम्र 55 वर्ष निवासी बंधा चौकी कुंदवार थाना जियावन को चौकी कुंदवार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/08/2024 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय किया गया पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी कुंदवार, उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, प्र.आर. विनय दोहरे, तेज प्रताप टांडिया एवं वंशलाल प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh