SINGRAULI NEWS : जयंत पुलिस ने 15 के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण में की कार्रवाई

SINGRAULI NEWS : जयंत पुलिस ने 15 के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण में की कार्रवाई

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर लगातार आसामाजिक तत्वो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में थाना प्रभारी विध्यनगर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने अलग- अलग प्रकरणों में 15 लोगो को खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अलग- अलग 9 लोगों शंकर कश्यप, लाला कोल, धंजय स्वीपर, शिवकुमार पनिका, नूर आलम अंसारी, सुरेश कोल, राजा स्वीपर, रत्नेश राय, शेषनारायण शर्मा को गिरफ्तार कर 151 जा.फौ के तहत एसडीएम कोर्ट पेश किया गया। साथ ही उनपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

एक हजार नगदी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

वहीं जिला बदर आरोपी अरविंद विश्वकर्मा को जिला कलेक्टर के आदेश पर आरोपी को पकड़कर जिले की सीमा से बाहर उ०प्र० के सोनभड जिले में छोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त जुआ खेलने की सूचना पर टैक्सी स्टैण्ड में तीन लोग राज स्वीपर, सुनील पाल और बलदाऊ को जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनके पास से तारा के 52 पत्ते सहित एक हजार नगदी जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *