लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ राजेश मिश्रा निर्वाचित घोषित

लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ राजेश मिश्रा निर्वाचित घोषित

भाजपा प्रत्याशी ने 206416 मतों के अंतर से जीता चुनाव
सिंगरौली~:  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी- सिंगरौली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा ने 206416 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। डॉ मिश्रा को कुल 583559 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर इंद्रजीत कुमार को 377143 मत प्राप्त हुए। सीधी संसदीय क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। अन्य उम्मीदवारों में अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 50962 मत, पूजन राम साकेत (बब्बू) बहुजन समाज पार्टी को 33662 मत, लक्ष्मण सिंह बैस निर्दलीय को 30656 मत, संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को 20290 मत, भगवान प्रसाद तिवारी निर्दलीय को 7331 मत, सुनील तिवारी निर्दलीय को 5699 मत, श्यामलाल वैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को 5343 मत, कैलाश प्रसाद वर्मा निर्दलीय को 5291 मत, महेन्द्र भइया निर्दलीय को 4658 मत, दशरथ प्रसाद बैस निर्दलीय को 4131 मत, नारायण दास शाह ”मूलनिवासी’ पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को 3792 मत, दद्दी यादव निर्दलीय को 3305 मत, श्रीमती तारा देवी सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल को 2707 मत, रामसहाय साहू आपका गणतंत्र पार्टी को 2432 मत तथा रामविशाल कोल राष्ट्रीय समाज पक्ष को 2087 मत प्राप्त हुए। नोटा को 4216 मत प्राप्त हुए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *